Monday, June 30, 2008

Great Thoughts

  • Courage is a special kind of knowledge, the knowledge of how to fear what ought to be feared, and how not to fear what ought not to be feared.
  • A positive thought is the seed of a positive result.
  • A creative attitude is the fuel of progress and growth.
  • It is better to aim at a good thing and miss it than to aim at a bad thing and hit it.
  • To succeed do the best you can, where you are, with what you have.
  • Nothing stands in front of a willing heart and strong determination.
  • Great minds have purposes, others have wishes.
  • An investment in knowledge always pays the best interest.
  • Don't measure yourself by what you have accomplished, but what you should have accomplished with your ability.
  • Life is an echo; give the best and get a great deal back.
  • If you can not do great things, do small things in a great way.
  • Only those who dare to fail greatly can ever achieve greatly.
  • The great man shows his greatness by the way he treats the little man.
  • People forget how fast you did a job, but they remember how well you did it.
  • The secret of success in life, is to be ready for his opportunity when it comes.
  • Everyone you meet knows something you don't know- Be willing to learn from them.
  • Some men have thousands of reasons why they cannot do, what they need is one reason why they can.
  • Have two goals: wisdom- that is, knowing and doing right and common sense- Don't let them slip away.
  • The source and centre of all man's creative power is...his power of imagination.
  • A successful man will profit from his mistakes and try again in a different way.

Thursday, June 26, 2008

जीवन साथी - Life partner

छवि उकेरी थी मन में जीवन साथी की,
कितनी ही विशेषताए उसमे चाही थी।
शायद कुछ ज़्यादा ही चाहा था उसमे,
मन से लेकर काया तक सुन्दरता चाही थी।।
मेने चाहा था की संगिनी कुछ मोटी हो,
कुछ चंचल, हसमुख, कोमल और कुछ छोटी हो।
स्वाभिमानी तो हो ही, अभिमानी भी हो ज़रा,
शांत रहे हरदम पर कोई न सके डरा।
कर्तव्यपरायणता भी हो उसमे कूट कूट कर भरी,
सुन्दरता और कामुकता में भी हो सोलह आने खरी।
कुछ मासूम और हठी भी हो छोटे बच्चो जैसी,
पर पवित्र हो पूर्ण रूप से गंगा यमुना जैसी।
और बहुत कुछ सोच सोच कर जाने क्या क्या मान लिया,
परी हो तुम किसी परीलोक की यह सच मेने जान लिया।

सोचा था यह मेरी कोरी कल्पना मात्र ही होगी,
ऐसी कोई लड़की शायद ही कभी कही होगी।
पर जबसे देखा है तुमको सब सपने साकार लगे,
ऐसा लगता है मनो लेने विचार आकर लगे।
देखा तुमको जैसे ही, लगा स्वप्नलोक पहुच गया,
पर जब होश सम्हाले मैंने, पाया ख़ुद का एक अस्तित्व नया।

मिल कर तुमसे मैंने पाया, तुम्ही तो हो जिसकी मुझे तलाश थी।
मिल कर तुमसे मैंने पाया, तुम्ही तो हो जिसकी मुझे प्यास थी।
तुम्ही तो हो जिसकी चाहत में ख़ुद की चाहत को चाह रहा।
तुम्ही तो हो जिसकी चाहत में राह सदा से सवार रहा।
तुम्ही तो हो, कल्पना जिसकी मुझे रोमांचित कर देती थी।
तुम्ही तो हो, जो दिल के सारे तार झंकृत कर देती थी।
तुम्ही ने उकसाया था मुझको मेरे सपनो में आकर,
कहती थी दुनिया जीतो तभी मिलूंगी आकर।

मुझे खुशी तो है ही, साथ ही अनजाना भय सता रहा,
किस्मत कब किस करवट बैठे, यह किसको कब पता रहा।

हो सकता है मन में उसके कोई और छबि हो समाई ।
हो सकता है मुझको ही उसकी देना पड़े विदाई।
हो सकता है वह मेरे जीते जी हो जाए पराई।
हो सकता है आग बुझे ना जो थी उसने लगाई।

शायद वो समझे इसको एक पागल का पागलपन ,
या शायद समझे इसे दिल जले का जलता मन।
या शायद कोरी कल्पना मान कर इसे हसी में उड़ा दे,
या शायद मेरे दुःख में शामिल हो कुछेक अश्रु बहा दे।

पर आंखे मूँद कर जब भी वो ध्यान लगाएगी,
पागल की जगह मुझे और मेरा पागलपन ख़ुद को पाएगी।